03 February, 2022

GIS Form-I for New Employee and Form-II for Employee Promoted from One Group to Another Group

Regarding sending information on the enrollment under New Group Insurance Scheme, 1985 vide Form-I in case of fresh appointment of the offic... thumbnail 1 summary

Regarding sending information on the enrollment under New Group Insurance Scheme, 1985 vide Form-I in case of fresh appointment of the officers/officials in Government service and vide form No. II in case of Officers/Official's on their regular promotion from one group to other group.

मुझे निर्देश हुआ है कि मैं आपका ध्यान हरियाणा सरकार के परिपत्र क्रमांक 3/7/2002-3एन०जी०आई०एस० दिनांक 11-01-2021 (मूलपत्र दिनांक 29-10-2002) की ओर दिलाउं और सूचित करू कि प्रायः यह देखने में आया है कि बहुत कम विभागों द्वारा फार्म-I तथा फार्म-II में इन्रोलमेंट से सम्बन्धित सूचना सरकार को भेजी जा रही है। इस सम्बन्ध में यह भी सुचित किया जाता है कि जिन विभागों द्वारा यह सूचना भेजी जा रही है वह जी०आई०एस० की हिदायतों तथा नियमों को ध्यान में रखकर नहीं भेजी जाती है। आपके ध्यान में यह भी लाया जाता है कि चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों के सरकारी सेवा में ज्वाईन करने पर उनकी जी०आई०एस० की कटौती बारे जारी हिदायतें क्रमांक 1/5/89-1एन०जी०आई०एस० दिनांक 13-10-1989 के पैरा-3 तथा ग्रुप सी, बी, ए के अधिकारियों / कर्मचारियों के सरकारी सेवा में ज्वाईन करने पर जी०आई०एस० की कटौती की सूचना हिदायतों क्रमांक 1/23/89-1एन०जी०आई०एस० दिनांक 2-1-1990 के तहत फार्म-I में भरकर सरकार को भेजी जाए तथा उनकी सरकारी सेवा में नियुक्ति की तिथि भी दर्शाई जाए। अधिकारियों / कर्मचारियों के एक श्रेणी से दूसरी श्रेणी में नियमित पदोन्नत होने पर उनकी जी०आई०एस0 की कटौती की सूचना सरकारी कर्मचारी सामूहिक बीमा योजना-1985 के नियम 5(2) तथा हिदायतों क्रमांक 1/23/89-1एन०जी०आई०एस० दिनांक 2-1-1990 के अंतर्गत [जनवरी (वर्षगांठ) से एक श्रेणी से दूसरी श्रेणी की जी०आई०एस० की कटौती करके] फार्म-II में भरकर सरकार को भेजी जाए

 

आपसे यह भी अनुरोध है कि आप अपने अधीन सभी डी०डी०ओज० को निर्देश दें कि वे समय–समय पर फार्म-I तथा फार्म-II में इन्रोलमेंट सम्वन्धित सूचना अपने विभागाध्यक्षों को अवश्य भेजते रहें और विभाग यह सुनिश्चित करे कि सूचना चेक करने के उपरान्त ही सरकार को भेजी जाए तथा उक्त बताए नियमों का सख्ती से पालन किया जाए। ताकि सरकारी सेवा में आने वाले अधिकारियों / कर्मचारियों तथा नियमित तौर पर पदोन्नत किए गए अधिकारियों / कर्मचारियों के सही आंकडों तथा उनकी सही तरह से की गई जी०आई०एस० की कटौती का सरकार को पता चल सके।





Tags: New Group Insurance Scheme 1985 Form-I Form-II, GIS Form-I New Employee, GIS Form-II for Employee Promoted, GIS Form for Govt. Employee, employee gis form, new gis 1985 scheme forms.

2 comments

  1. A few years ago, as a successful online presence or business was not possible without Search Engine Optimization; today, target oriented Search Engine Optimization is not possible without proper website analysis. In order to cater to this new demand of the market, many of the SEO companies offer free website analysis to attract more customer satisfaction as possible AI Writer

    ReplyDelete